SBI ग्राहक इन 3 तरीकों से अकाउंट में अपडेट करें मोबाइल नंबर, नहीं तो फंस सकता है पैसा

State bank of india ने आज से यानी 18 सितंबर से देशभर में OTP बेस्ड एटीएम कैश विड्रॉल की सुविधा लागू कर दी है. इस सुविधा के तहत अब से 10 हजार रुपए से ज्यादा कैश निकालने पर आपको OTP देना होगा. यानी कि आप बिना ओटीपी के पैसे नहीं निकाल पाएंगे. इसके लिए सबसे जरूरी है कि बैंक में मोबाइल नंबर एक्टिवट हो...अगर आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर नहीं होगा तो आप पैसा नहीं निकाल पाएंगे-

इन तीन तरीकों से अपडेट करें मोबाइल नंबर
आइए आज आपको तीन आसान तरीके बताते हैं, जिसके जरिए आप अपनो मोबाइल नंबर को अपडेट करा सकते हैं- इसमें पहला तरीका ऑनलाइन है. दूसरा तरीक  ATM के जरिए मोबाइल नंबर अपडेट करने है. इसके अलावा तीसरा तरीका बैंक ब्रांच के जरिए भी मोबाइल नंबर अपडेट कराने का है. 
मोबाइल नंबर अपडेट करने का ऑनलाइन तरीका-
यदि आप अभी तक इंटरनेट बैंकिंग के लिए पंजीकृत नहीं हैं, तो आप अपने एटीएम  का उपयोग करके ऑनलाइन मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं।एटीएम में आपको Debit Card details. To register click here आप्शन पर जाना होगा और उसके निर्देश का पालन करना होगा
2. ATM के जरिए मोबाइल नंबर अपडेट करने का तरीका

अन्य समाचार