Patym को इस कारण से प्ले स्टोर से हटाया था

भारत में पेटीएम चलाने वाले लाखो यूज़र्स हैं लेकिन कुछ कारणों के चलते गूगल नहीं से प्ले स्टोर से हटा दिया था प्ले स्टोर से हटा दिया था गूगल ने पेटीएम को प्ले स्टोर से हटाने के सवाल पर कहा था कि वह ऑनलाइन कसीनो जैसे गैंबलिंग ऐप को को भारत में इजाजत नहीं देता है, यह हमारी पॉलिसी के खिलाफ है ,जब कोई हमारी नीतियों का उल्लंघन करता है तो हम उसे नोटिस देते हैं और हम उस ऐप को गूगल प्ले से तब तक हटा देते हैं जब तक कि वह हमारी नीतियों का पालन नहीं करता है और गूगल की यह नीति या सभी डेवलपर्स पर लागू होती है ,हालांकि बाद में पेटीएम की गूगल प्ले स्टोर पर वापसी हो गई है पेटीएम ने ट्विटर के जरिए इसकी जानकारी दी। "गूगल प्ले स्टोर पर पेटीएम की 4 घंटे बाद ही वापसी हो गई हो गई हो गई हो गई थी।आपको बता दें कि कि गूगल की कार्यवाही पर पेटीएम ने कहा था कि एप को अस्थाई रूप से हटाया गया है हम वापसी करेंगे और यूजर्स के पैसे सुरक्षित हैं इसके बाद कुछ समय में पेटीएम की प्ले स्टोर पर वापसी हो गई और पेटीएम ने कहा कि कहा कि हम वापस आ गए हैं।।

अन्य समाचार