Realme Narzo 20 का रिव्यू

रियलिमी का यह  फोन 21 नवम्बर को लांच होने वाला है। जिसके लिए आपको भी इंतजार करना पड़ेगा। अगर हम बात करें इसकी बैटरी की तो इसकी बैटरी बहुत ही दमदार होगी 6000mh की होंगी।

Realme Narzo 20 Realme का आगामी स्मार्टफोन है। फोन में 6.50 इंच के टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ 720x1600 पिक्सल के रिज़ॉल्यूशन के साथ आने की अफवाह है। .  .Realme Narzo 20 एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो G85 प्रोसेसर द्वारा संचालित होने और 4GB रैम के साथ आने की उम्मीद है।  Realme Narzo 20 को Android चलाने की अफवाह है और इसके 6000mAh की बैटरी से संचालित होने की उम्मीद है। Realme Narzo 20 मालिकाना फास्ट चार्जिंग का समर्थन करता है।

इसमें कैमरे की बात करें तो कैमरा 48+8+2 मेगापिक्सल के तीन कैमरे होंगे और हम बात करें फ्रंट कैमरे की तो यह किसका फ्रंट कैमरा होगा जिसक भी अनुमान नहीं है कि यह कितना मेगापिक्सल का होगा। यह जानकारी हमें 21 नवंबर होगी। फुल एचडी डिस्प्ले के साथ में आएगा।
उसकी रैम 4GB की होगी और इसकी इंटरनल मेमोरी 64GB की होगी इस फीचर्स के साथ यह  21 नवंबर को  लॉन्च होगा।
दोस्तो आपको हमारी यह जानकारी कैसी लगी अगर अच्छी लगे तो हमारे चैनल को लाइक और फॉलो जरूर करें जिससे आपके पास में हर मोबाइल की न्यूज़ पहुंचते रहे।

अन्य समाचार