चुनाव खर्च की मॉनिटरिंग के लिए एयर इंटेलिजेंस यूनिट सक्रिय, गया व पटना एयरपोर्ट पर आयकर विभाग ने तैनात किए अधिकारी

चुनाव खर्च व संदिग्ध लेन-देन की मॉनिटरिंग शुक्रवार से ही शुरू कर दी गई है। चुनाव आयोग के निर्देश पर आयकर विभाग ने एयर इंटेलिजेंस यूनिट को सक्रिय कर दिया है। इसके लिए दो अधिकारियों की टीम पटना के जयपक्राश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट व गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इंटेलिजेंस अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है। चुनाव आयोग ने इसकी सूचना सभी जिलों को देते हुए एयर इंटेलिजेंस यूनिट से संपर्क बनाए रखने का आदेश दिया है, ताकि आवश्यकता पड़ने पर राज्य के किसी भी जिले से सूचना का तुरंत आदान-प्रदान हो सके। चुनाव आयोग के निर्देश पर आयकर विभाग ने पटना एयरपोर्ट पर डीडीआईटी ऋषिकेश पांडेय व गया एयरपोर्ट पर डीडीआईटी वेद प्रकाश को तैनात किया है। इनकी तैनाती के साथ ही विमान यात्रा के दौरान संदिग्ध लेन-देन व कालेधन की आवाजाही पर नजर रखी जाएगी। दोनों अधिकारी सभी जिलों के संपर्क में रहेंगे और सूचनाओं का आदान-प्रदान करेंगे।

10 हजार नकद और 28 लाख रुपये से अधिक खर्च नहीं कर सकते चुनाव खर्च पर लगाम के लिए चुनाव आयोग ने कई तरह की पाबंदियां लागू की हैं। इसके तहत चुनाव में एक विधानसभा सीट के लिए कोई भी प्रत्याशी 28 लाख रुपये से अधिक की राशि खर्च नहीं कर सकेगा। वहीं, नकद खर्च की सीमा 10 हजार निर्धारित की गई है। इससे ऊपर के लेन-देन व भुगतान चेक के माध्यम से करना अनिवार्य कर दिया गया है। वहीं विमान से चलने वाले स्टार प्रचारकों को एक लाख नकद और सामान्य प्रत्याशी या लोगों के लिए 50 हजार नकद लाने ले जाने की ही अनुमति दी गई है। इसके ऊपर के किसी भी तरह के लेन-देन व आवाजाही पर सड़क से लेकर आकाश तक निगरानी रखी जाएगी।
 

अन्य समाचार