LG Q31 लॉन्च, जानें दाम व सारे स्पेसिफिकेशन्स

एलजी ने अपना लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन LG Q31 लॉन्च कर दिया है। फोन को अभी कंपनी ने अपने घरेलू मार्केट साउथ कोरिया में पेश किया है। एलजी क्यू31 में मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर, 3 जीबी रैम जैसी खासियतें हैं। फोन में ड्यूल रियर कैमरे दिए गए हैं। एलजी के इस फोन में अलग गूगल असिस्टेंट बटन भी दिया गया है।

Lg Q3, कीमत।
नए एलजी क्यू31 की कीमत करीब 13,200 रुपये है। फोन की बिक्री 25 सितंबर से दक्षिण कोरिया में शुरू होगी। हैंडसेट को सिंगल मेटैलिक सिल्वर कलर में लॉन्च किया गया है। अभी दक्षिण कोरिया से बाहर दूसरे बाजारों में फोन की उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं है।
Lg Q3, specification।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो एलजी क्यू31 में 5.7 इंच एचडी+ डिस्प्ले है। इस फोन में 2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 MT6762 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 3 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मौजूद है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटो और विडियो की बात करें तो एलजी क्यू31 में रियर पर दो कैमरे दिए गए हैं। फोन में रियर पर 13 मेगापिक्सल प्राइमरी और 5 मेगापिक्सल वाइड-ऐंगल सेकंडरी लेंस हैं। हैंडसेट में आगे की तरफ 5 मेगापिक्सल कैमरा है जो U शेप नॉच में स्थित है।
एलजी क्यू31 को पावर देने के लिए 3000mAh बैटरी दी गई है। फोन में वाई-फाई, एलटीई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स हैं। फोन में किनारे पर गूगल असिस्टेंट के लिए एक अलग बटन है। एलजी का यह फोन मिलिट्री ग्रेड MIL-STD 810G सुरक्षा के साथ आता है। फोन का डाइमेंशन 147.9x71.0x8.7 मिलीमीटर और वज़न 145 ग्राम है।

अन्य समाचार