गैम्बलिंग पॉलिसी का उल्लंघन करने की वजह से गूगल ने प्ले-स्टोर से हटाया एक और ऐप, जरुर देखें

Paytm ऐप गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया है. गूगल ने पॉलिसी वायलेशन का हवाला देते हुए इसे प्ले स्टोर से हटा लिया है. हालाँकि Paytm बिज़नेस अभी भी मौजूद है.

ग़ौरतलब है कि Paytm के भारत में 50 मिलियन मंथली ऐक्टिव यूज़र्स हैं. गूगल ने कहा है कि प्ले स्टोर ऑनलाइन कसीनो और दूसरे गैंबलिंग ऐप को भारत में पॉलिसी वायलेशन की वजह से इजाज़त नहीं देता है.
गूगल का कहना था कि पेटीएम ने इसकी गैम्बलिंग पॉलिसी का उल्लंघन किया है. यह मामला आईपीएल शुरू होने से एक दिन पहले आया है, जिसने फैंटेसी स्पोर्ट के प्रति दिलचस्पी काफी बढ़ा दी है. इंटरनेट पर खेले जाने वाले इस गेम में लोग असली टीम के प्रदर्शन के आधार पर वर्चुअल टीम बनाते हैं.
पेटीएम ने शुक्रवार को फैंटेसी पेटीएम क्रिकेट लीग का ऐलान किया था. इसमें यूजर आईपीएल में वास्तविक टीम के प्रदर्शन के आधार पर कैश रिवार्ड जीत सकते हैं. यह ड्रीम 11 के फैंटेसी स्पोर्ट प्लेटफॉर्म की लाइन पर ही थी. ड्रीम 11 ही आईपीएल की टाइटिल स्पॉन्सर है. इसे प्लेस्टोर नियमों के खिलाफ माना जा रहा था. इसके बाद ही गूगल ने पेटीएम के खिलाफ कार्रवाई की.
The post गैम्बलिंग पॉलिसी का उल्लंघन करने की वजह से गूगल ने प्ले-स्टोर से हटाया एक और ऐप, जरुर देखें appeared first on chaalchalan | Offbeat Hindi Infotainment Portal | चाल चलन.

अन्य समाचार