Brazil के बाद भारत में 23 सितंबर को Moto E7 Plus होगा launched, जाने इसकी क्या हैं खासियत

Motorola कंपनी अपने नये फोन Moto E7 Plus को भारत में 23 सितंबर को लॉन्च करने जा रही है। भारत में इसकी लॉन्चिंग की जानकारी के लिए फ्लिपकार्ट पर एक डेडिकेटेड पेज जारी कर दिया है। फिलहाल फ्लिपकार्ट बैनर में इस अपकमिंग स्मार्टफोन के किसी स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी नहीं दी गई है। बता दें कि Moto E7 Plus को कंपनी ने पिछले हफ्ते ब्राजील में लॉन्च किया था। हालांकि, ब्राजील में पहले ही लॉन्च हो जाने की वजह से सारे स्पेसिफिकेशन्स सामने आ चुके हैं। उम्मीद हैं कि भारत में इस फोन में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे। कंपनी ने इसकी भारतीय कीमत को लेकर भी कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन कंपनी ने इस हफ्ते की शुरुआत में ये बताया था कि यूरोप में इसकी बिक्री EUR 149 (लगभग 13,000 रुपये) होगी।

Moto E7 Plus के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर चलता है और इसमें वाटरड्रॉप नॉच के साथ 6.5-इंच HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 4GB तक रैम और Adreno 610 GPU के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर मौजूद है।इसमें रियर में 48MP और 2MP के दो कैमरे दिए गए हैं। वहीं, इसके फ्रंट में 8MP का कैमरा सेल्फी के लिए दिया गया है। इसकी इंटरनल मेमोरी 64GB की है, जिसे कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। इसमें 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

अन्य समाचार