गूगल द्वारा हटाए जाने के कुछ घंटे बाद प्ले स्टोर पर वापस लौटा #Paytm; लेकिन अब ऐप में हुआ ये बदलाव  गूगल ने गैम्बलिंग पॉलिसी का उल्लंघन बत

नई दिल्ली। प्ले-स्टोर (Play Store) पर Paytm ऐप वापस से दिखने लगा है। अब एंड्रॉयड के यूजर्स इस ऐप को प्ले-स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं और इसकी सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं। डिजिटल पेमेंट्स कंपनी पेटीएम ने बताया है कि उसका मेन ऐप गूगल प्ले स्टोर पर वापस आ गया है। इससे कुछ घंटे पहले गूगल ने गैम्बलिंग पॉलिसी का उल्लंघन बताते हुए पेटीएम ऐप को प्ले स्टोर से हटा दिया था जिसके बाद पेटीएम ने यूज़र्स से कहा था, ‘ऐप जल्द प्ले स्टोर पर लौटेगा आपका सारा पैसा पूरी तरह सुरक्षित है।’

यहां जाने ऐप में हुआ क्या बदलाव .
पेटीएम ने कहा कि हमने हाल ही में अपने कंज्यूमर ऐप पर ‘Paytm Cricket League’ को लॉन्च किया था। यह गेम ग्राहकों को क्रिकेट के प्रति जुनून में इंगेज होने और कैशबैक जीतने के लिए था। इस गेम के तहत यूजर्स हर ट्रांजैक्शन के लिए खिलाड़ियों के स्टीकर्स प्राप्त करते हैं। इसे कलेक्ट करने के बाद उन्हें कैशबैक मिलता है। पेटीएम ने कहा कि उन्हें शुक्रवार दोपहर में गूगल की तरफ से जानकारी दी गई कि गैंबलिंग संबंधी कुछ नियमों के उल्लंघन के आरोप में प्ले स्टोर से इस ऐप को हटाया जा रहा है।
इस वजह से पेटीएम एंड्रॉयड ऐप को गूगल प्ले स्टोर से अनलिस्ट कर दिया गया था। पेटीएम ने ब्लॉग में आगे लिखा कि यह पूरी तरह से स्पष्ट है कि पेटीएम पर यह एक्टिविटी नियमानुसार है। हमने अस्थायी रूप से कैशबैक कंपोनेंट को ऐप से हटा दिया ताकि गूगल की नीतियों का उल्लंघन ना हो। इससे पहले गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा था, ‘हम ऑनलाइन कैसिनो की अनुमति नहीं देते हैं या खेलों में सट्टेबाजी की सुविधा देने वाले किसी भी अनियमित जुआ एप का समर्थन नहीं करते हैं। इसमें वे ऐप शामिल हैं जो ग्राहकों को किसी ऐसी बाहरी वेबसाइट पर जाने के लिए प्रेरित करते हैं, जो धनराशि लेकर खेलों में पैसा या नकद पुरस्कार जीतने का मौका देती है। यह हमारी नीतियों का उल्लंघन है।’
नोट:  अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया 
1)   https://aweking1.blogspot.com/?m=1(2)  https://profile.dailyhunt.in/SeebuBlackberry?s=a&ss=pd&uu=0x63589e9916b8ccfb(3) https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMK_Imwsw89KzAw

अन्य समाचार