विश्वकर्मा पूजा का प्रसाद खाने के बाद वैशाली में 71 लोग हुए बीमार

संवाद सूत्र, वैशाली

वैशाली थाने के कमतौलिया एवं पहाड़पुर गांव के 71 लोग विषाक्त प्रसाद खाने से बीमार हो गए। दोनो गांवों में अफरातफरी का माहौल हो गया। सूचना मिलने पर पीएचसी की मेडिकल टीम गांव में पहुंची। वहां कैंप कर सभी का इलाज किया जा रहा है। सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।
पहाड़पुर निवासी विजय महतो ने बताया कि गांव में कुछ लोगों ने 17 सितंबर को विश्वकर्मा की पूजा की थी। गांव के सभी लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया था। प्रसाद खाने के बाद कुछ लोगों की तबीयत रात से ही खराब होने लगी। अगले दिन 18 सितंबर को देखते-देखते 40-50 लोगों को उल्टी, दस्त होने लगा। विजय महतो, मनोज भगत, मालती देवी, महेश महतो, मनोज कुमार, सुदेश महतो, भुवनेश्वर महतो, जयदयाल महतो, विजय महतो, संजय महतो, जलेश्वर महतो, संतोष कुमार, बबलू कुमार, श्यामसुंदरी देवी, सरिता देवी सहित 71 लोगों की तबीयत खराब हुई। लोगों ने पहले ग्रामीण चिकित्सक द्वारा अपना इलाज कराया । लेकिन स्थिति बिगड़ते देख शनिवार सुबह इसकी सूचना पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ललन कुमार राय को दी गई। पीएचसी से डॉ. कौशल किशोर मिश्रा, डॉ. निशांत कुमार, एएनएम प्रमिला कुमारी, मनोज कुमार आदि की मेडिकल टीम पहाड़पुर कमतौलिया गांव पहुंची। सभी का इलाज शुरू किया गया।
महिला एवं उसके दो पुत्रों को मारपीट कर किया जख्मी यह भी पढ़ें
ग्रामीणों ने बताया कि 50 वर्षीय मानती देवी एवं 40 वर्षीया शारदा देवी का इलाज लालगंज में प्राइवेट डॉक्टर के यहां कराया गया।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि मेडिकल टीम गांव में कैम्प कर इलाज कर रही है। कुछ लोग को बुखार है। वैसे सभी लोग खतरे से बाहर हैं। उन्हें जरूरी दवाएं दी जा रही है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार