एनडीए कार्यकाल में सूबे का हुआ समुचित विकास : सीएम

सहरसा। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत कांठो पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर तीन पेट्रोल पंप के सामने सरकारी पोखर का जीर्णोद्धार कार्य का उद्घाटन वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया।

इस दौरान पूर्व विधायक डॉ. अरुण कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी रजनीकांत सिंह, पीआरएस सुशील कुमार व मौजूद थे। उद्घाटन के उपरांत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 15 साल बनाम 15 साल के तर्ज पर लोग विकास का आकलन करें उन्होंने कहा कि बिहार में जो भी विकास हुआ है एनडीए के कार्यकाल में हुआ है। मिथिलांचल एवं कोशी क्षेत्र के लोगों के लिए कोशी महासेतु रेल पल का उद्घाटन बिहार के लिए एक सौगात है। इससे कोशी एवं मिथिलांचल के लोगों की व्यापारिक गतिविधियों एवं नित्य नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। कोसी एवं सीमांचल के विकास में रेल महासेतु मिल का पत्थर साबित होगा।
चुनाव में एम थ्री मॉडल के ईवीएम का होगा इस्तेमाल यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार