राष्ट्र की रक्षा के लिए अपनाएं स्वदेशी वस्तु

आरा। स्वदेशी विचार मंच के जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि अपने राष्ट्र की रक्षा के लिए स्वदेशी वस्तुओं को ही आत्मसात करें। वे स्थानीय चंदवा मोहल्ला में मंच की जिला इकाई द्वारा आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि आज बाजारीकरण के दौर में प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य होता है कि वह अपने राष्ट्र के आर्थिक हितों के प्रति सजग रहे। लोगों से विदेशी वस्तुओं का परित्याग करने की अपील की। बैठक में मंच के सह संयोजक रविकांत पांडेय ने कहा कि स्वदेशी जागरण के विचार को जिले के गांव-गांव तक पहुंचाना ही मंच के उद्देश्य की पूर्ति करना है। मंच के प्रांतीय सह संयोजक लाल बहादुर दुबे के निर्देशानुसार जिले के मिथिलेश पांडेय को संघर्ष वाहिनी का प्रमुख, जिला विचार प्रमुख मुरली मिश्र, संपर्क प्रमुख राजीव रंजन और संघर्ष वाहिनी का उप प्रमुख सोनू मिश्र को बनाया गया है। बैठक में मिशन को मुखर रहकर सफल बनाने का संकल्प लिया गया। बैठक में अशोक राय, अटल बिहारी पांडेय और अमित मिश्र आदि थे।

बच्चों के विवाद में हुई मारपीट, एक जख्मी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार