जिले के शराब तस्करों पर करें त्वरित कार्रवाई

जिला परिषद के सभागार में मद्य निषेध व कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर सारण के कमिश्नर रॉबर्ट एल. चोंग्यू ने शनिवार को समीक्षा बैठक की। इस दौरान कमिश्नर ने विधानसभा चुनाव को देखते हुए उत्पाद व पुलिस की संयुक्त दल के माध्यम से शराब तस्करों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए शराब माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। कहा कि प्रत्येक थाना अपने क्षेत्र में गतिविधियां बढ़ाकर अवैध शराब की बड़ी खेप की जब्ती के साथ ही देहाती रास्तों में रैंडिंम चेकिंग अभियान चलाए। सभी थानाध्यक्ष व उत्पाद विभाग को जब्त शराब को शीघ्र ही विनिष्ट करने का निर्देश दिया। कमिश्नर ने मास्क व सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने पर प्रतिदिन हर थाना को दोषी लोगों पर न्यूनतम पचास लोगों पर जुर्माना लगाने व वाहन चेकिंग का निर्देश दिया। वहीं सारण के डीआईजी ने सुनसान क्षेत्रों में जहरीली शराब की संभावना से बचने के लिए चुलाई शराब के खिलाफ सघन अभियान चलाने, ढाबा व ईंट-भट्ठे पर छापेमारी करने का निर्देश दिया। डीएम अमित कुमार पांडेय, एसपी अभिनव कुमार, उत्पाद अधीक्षक प्रियरंजन, डीटीओ माधव कुमार, सीवान व महाराजगंज एसडीओ व एसडीपीओ के अलावा सभी थानाध्यक्ष मौजूद थे।

अन्य समाचार