पंचायत सरकार भवन की रखी गई आधारशिला

बसंतपुर प्रखंड के कन्हौली पंचायत में बनने वाले पंचायत सरकार भवन की शनिवार को आधारशिला रखी गई। बीडीओ मो.आशिफ, मुखिया रंजू कुमारी सिंह व अन्य लोगों ने संयुक्त रूप से निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। आचार्य वृजकिशोर मिश्र व भरत मिश्र ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विधिवत पूजा-अर्चना कर निर्माण शुरू कराया। बीडीओ ने बताया कि निर्माण पर लगभग एक करोड़ 20 लाख के आसपास की राशि खर्च की जानी है। कहा कि पंचायत सरकार भवन बनने से क्षेत्र के लोगों को प्रखंड मुख्यालय की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। सरकार की सोच है कि हर पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण हो। इसे अमलीजामा भी पहनाया जा रहा है। कहा कि निर्माण पूरा होने के बाद पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधि व कर्मी इसी भवन के अपने कार्यालय में बैठ पंचायत के कार्यों का निष्पादन करेंगे। पंचायत सरकार भवन में ही आरटीपीएस काउंटर खुलने से लोगों को विभिन्न प्रमाण पत्र बनवाने में काफी सहूलियत हो जाएगी। प्रखंड मुख्यालय में लगने वाली भीड़ से भी छुटकारा मिलेगा। सीओ सुनील कुमार, मुखिया पति संजीव कुमार सिंह, सरपंच सविता देवी, सुदामा सिंह, प्रमोद कुमार, नवल किशोर सिंह, दशरथ सिंह, श्रीराम सिंह, मनोज कुमार मिश्र, रामलाल राम, विनोद महतो, डॉ. रघुवर साह, टुनटुन साह, हरेन्द्र राम व अजय महतो थे।

अन्य समाचार