गोरेयाकोठी प्रखंड कार्यालय परिसर में किया प्रदर्शन

गोरेयाकोठी प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया। स्थानीय अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी भी की। फेडरेशन के जिला संयोजक शशि कुमार ने बताया कि गोरेयाकोठी प्रखंड के विंदवल पंचायत के दलित बस्ती गाछी टोला में आज तक सड़क का निर्माण नहीं हुआ। इस बस्ती के लोगों के लिए विकास सिर्फ कागजों पर ही है। सड़क निर्माण के मुद्दे पर फेडरेशन का प्रतिनिधि मंडल अगस्त माह की 18 तारीख को डीएम से भी मिला था। डीएम अमित कुमार पांडेय ने तत्काल बीडीओ व सीओ से बात कर सड़क निर्माण कराने का निर्देश भी दिया था। बावजूद कोई पहल नहीं हुई। फेडरेशन की विंदवल इकाई ने प्रदर्शन के साथ ही अल्टीमेटम भी दिया कि अगर शीघ्र सड़क निर्माण नहीं कराया जाता है तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन होगा। बाद में प्रदर्शनकारियों का प्रतिनिधिमंडल स्थानीय अधिकारियों से भी मिला। अधिकारियों ने उन्हें बताया कि सड़क संबंधी जांच रिपोर्ट डीएम के पास भेज दी गई है। शशि कुमार, तारकेश्वर यादव, नंदजी चौहान, संदीप कुमार शर्मा, संदीप कुमार मांझी, विनोद कुमार, रवि कुमार व अजय कुमार मांझी थे।

अन्य समाचार