भूमि विवाद निष्पादन शिविर में दस मामलों की हुई सुनवाई

भभुआ। सदर थाना में शनिवार को सीओ तारा प्रकाश व थानाध्यक्ष रामानंद मंडल के नेतृत्व में भूमि विवाद निष्पादन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सदर प्रखंड के विभिन्न गांव के लोग अपनी भूमि संबंधी समस्या लेकर पहुंचे। शिविर में ही पदाधिकारियों द्वारा कुछ मामलों का निपटारा कर दिया गया। जिन मामलों में कुछ कागजातों की कमी मिली उन्हें अगले शिविर में आने के लिए कहा गया। इस संबंध में सीओ ने बताया कि भभुआ थाना में आयोजित शिविर में छह मामले आए। इसमें सभी मामले भूमि संबंधित ही थे। भभुआ में चार मामलों का निपटारा कर दिया गया। जबकि दो मामलों में दोनों पक्ष को अगले कार्य दिवस पर बुलाया गया। वहीं सोनहन थाना में चार मामलों की सुनवाई हुई। जिसमें दो मामलों का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया। जबकि दो मामलों में अगले कार्यदिवस पर दोनों पक्ष को बुलाया गया।

सामजिक सुरक्षा पेंशन के भुगतान की होगी समीक्षा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार