महिला विरोधी कार्य कर रही सरकार : राजद

अरवल : जिला अंतर्गत कलेर प्रखंड क्षेत्र के बेलांव गांव मे कार्यकर्ताओं के साथ राजद जिलाध्यक्ष किरण देवी ने संपर्क अभियान चलाया। इस दौरान आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर दौरा करते हुए सरकार को बताया महिला विरोधी ।

इस दौरान उन्होने कहा कि आज हमारे देश के शिक्षा व्यवस्था पुरी तरह चौपट हो गया है , स्वास्थ्य विभाग मे डॉक्टर और कर्मियों का घोर अभाव है ।
कोरोना काल मे सभी प्रवासी मजदूरों को सरकार अपने राज्य मे ही रोजगार देने का वादा किया था , लेकिन आज सभी प्रवासी मजदूर फिर से अपनी रोजी रोटी के तलाश में दूसरे राज्यों मे पलायन करने के लिए मजबूर हैं।
एक्टीव केस 143, स्वस्थ्य हुए 90 फीसद लोग यह भी पढ़ें
उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र का भ्रमण करते हुए तेजस्वी का सरकार बनाने के लिए लोगों से अपील करते हुए कहा कि वर्तमान समय मे अरवल विधानसभा मे कमजोर जन प्रतिनिधि का फायदा उठाकर आम जनमानस पर असामाजिक तत्वों का बोलबाला है, इन्हीं सब हालातों को देखते हुए आज अरवल कि जनता एक मजबूत जन प्रतिनिधि का मांग कर रहे हैं।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार