बाढ़ के पानी में डूबकर युवक की मौत

खगड़िया।

चौथम थाना क्षेत्र अंतर्गत ठुठ्ठी गांव में शनिवार की दोपहर बाढ़ के पानी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान ठुठ्ठी गांव निवासी राजेंद्र साह के 39 वर्षीय पुत्र लंकेश साह के रूप में हुई है। इधर सूचना पर पहुंची चौथम पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया। घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि कोसी व बागमती नदी के बाढ़ का पानी ठुठ्ठी गांव के बगल में अब तक है। बताया जा रहा है कि गड्ढे में तेज बहाव चल रहा है। उसी बाढ़ के पानी में युवक नहाने गया था। इसी दौरान रेत में बह गया। जब तक ग्रामीणों द्वारा उसे बाहर निकाला जाता, तब तक युवक की मौत हो गई। इधर घटना के बाद से ही स्वजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी सुलेखा देवी रह-रहकर बेहोश हो रही थी। जबकि मृतक के दो पुत्र 15 वर्षीय प्रभाकर कुमार एवं आठ वर्षीय विकास कुमार के अलावा 10 वर्षीय बेटी काजल कुमारी का भी रो-रोकर बुरा हाल था। मृतक के बच्चों के विलाप से पूरा माहौल गमगीन हो गया। सूचना पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनोज साह, पंचायत समिति सदस्य अनिल कुमार सिंह आदि पहुंचकर स्वजनों को सांत्वना दी।
कुपोषण भगाने निकाली गई रैली यह भी पढ़ें
थानाध्यक्ष निलेश कुमार ने बताया कि युवक की डूबकर मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेजा गया है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार