कोरोना काल में परिवहन व्यवसाय हो रहा बर्बाद

शहर के राजेन्द्र पथ स्थित बच्चा सिंह के पेट्रोल पम्प पर शनिवार को जिला ट्रांसपोर्ट यूनियन की बैठक हुई। बैठक में कोराना काल का टैक्स माफ करने, अवैध वसूली पर रोक लगाने व सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की गई। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा ने की। कहा कि कोरोना महामारी में बस संचालकों के साथ-साथ कर्मियों के समक्ष भूखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है। उन्होंने 22 मार्च से छह अगस्त 2020 तक गाड़ियों का टैक्स माफ करने की मांग की है। कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो परिवहन व्यवसाय बर्बाद हो जाएगा। क्योंकि कोरोना काल से बस व्यवसाय अभीतक उबर नहीं पाया है। जिले में 40-50 फीसदी ही बसें चल रही हैं। उन्होंने लॉकडाउन के समय के जमा टैक्स को अगले वर्ष में समायोजित या वापस करने की मांग की है। जिला ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा ने डीएम व एसपी से अवैघ स्टैंड के नाम पर हो रही वसूली पर रोक लगाने की मांग की है। कहा कि बसों में जितनी सीट है उतनी जगह पर अवैध वसूली की जाती है। उन्होंने सारण प्रमंडल के बस स्टैंडों को चिह्नित करने की मांग की ताकि रंगदारी पर रोक लगायी जा सके। जिलाध्यक्ष ने कहा कि शहर के राजेन्द्र पथ में अवैघ कब्जे से गाड़ियों को साइड लेने में काफी परेशानी होती है। कहा कि बबुनिया मोड से हरदिया मोड़ तक तत्कालीन डीएम रंजीता ने मापी करा अवैध कब्जा पर दाग लगाया था। कहा कि सड़क किनारे तीन-तीन फीट का फ्लैंक निर्माण स्वीकृत है। बावजूद ठेकेदार द्वारा निर्माण नहीं कराया जा रहा है। इससे बस संचालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

अन्य समाचार