योजनाओं में हुई गड़बड़ी में अब तक कार्रवाई नहीं, होने सीएम के समक्ष प्रदर्शन का एलान

संवाद सूत्र, हाजीपुर :

पंचायत की योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार के मामले में दोषी सरकारी कर्मियों के खिलाफ अब तक उचित कार्रवाई नहीं किए जाने की बात आवेदक ने आगामी 29 सितंबर को मुख्यमंत्री आवास पर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। सहदेई बुजुर्ग प्रखंड स्थित नयागांव पश्चिमी निवासी संजीत कुमार सिंह ने कहा है कि उन्होंने अपनी पंचायत में पंचायती राज योजना के क्रियान्वयन में मुखिया एवं सरकारी कर्मी की मिलीभगत से करोड़ों रुपये के घोटाला को उजागर किया था। इस मामले में जिला प्रशासन ने वर्ष 2006 से लेकर 2019 तक के सभी मुखिया पर प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद योजना कार्य की जांच डीएम के आदेश पर की गई थी परंतु आवेदक इससे संतुष्ट ना होकर मामले को पुलिस महानिरीक्षक आर्थिक अपराध इकाई पटना के यहां बीते वर्ष जुलाई माह के दौरान आवेदन देकर अनुसंधान करने का आग्रह किया था। इसके बाद वहां से जिला पंचायत कार्यालय को मामले की निष्पक्ष जांच करने का निर्देश दिया गया, कितु जिला प्रशासन के अधिकारी ने सही रिपोर्ट आर्थिक अपराध इकाई को उपलब्ध नहीं कराई। हालांकि नयागांव पश्चिमी पंचायत की मुखिया को अपदस्थ किया गया लेकिन जिला पंचायत पदाधिकारी के माध्यम से योजना कार्य के मामले में दोषी कर्मियों के विरुद्ध उचित करवाई नहीं की गई जिसके कारण आवेदक संजीत कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री आवास के समक्ष 29 सितंबर को अपराहन 2:00 बजे प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।
सीएम ने किया ढ़ाई हजार योजनाओं का लोकार्पण यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार