डिग्री कालेजों के अनुदान के दावे पर विचार की तिथि तय

हरनौत। राज्य के पांच विश्वविद्यालयों के अन्तर्गत 92 संबद्ध महाविद्यालयों को शैक्षिक सत्र 2009-2012 एवं 2010-2013 के अनुदान भुगतान पर शिक्षा विभाग द्वारा अंकित आपत्ति के निपटारे के लिए तिथि और समय निर्धारित कर दिया गया है। शिक्षा विभाग के इस फैसले पर बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ (फैक्टनेब) के प्रधान संयोजक सह जीडीएम कालेज हरनौत के प्रधानाचार्य डा. शंभुनाथ प्रसाद सिन्हा व मीडिया प्रभारी प्रो. अरुण गौतम ने प्रसन्नता जताई है। संघ के इन दोनों नेताओं को आस है कि अनुदान भुगतान से वंचित 92 महाविद्यालयों के शिक्षाकर्मियों को शीघ्र वेतन भुगतान हो पाएगा। बताया कि बी.एन. मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा के 28, मगध विश्वविद्यालय, बोधगया के 27, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के 18, बी.आर.ए. बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर के 10 तथा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के 9 संबद्ध महाविद्यालयों के कागजात में विश्वविद्यालय की लापरवाही के कारण आपत्ति दर्ज की गई थी। इन सब का निवारण विश्वविद्यालयवार 24 से 30 सितंबर के बीच किया जाना तय हुआ है। संघ का कहना है कि 93 संबद्ध महाविद्यालयों के लिए अनुदान राशि विश्वविद्यालयों को निर्गत की जा चुकी है। शिक्षाकर्मियों ने इससे कुछ राहत महसूस की है। लेकिन शिक्षाकर्मियों का आठ सत्र का अनुदान बकाया है। संघ ने मांग की है कि शीघ्र ही सभी बकाया भुगतान किया जाए।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार