मानदेय नहीं मिलने से स्वच्छग्रहियों में असंतोष

भभुआ। स्वच्छता अभियान की सफलता के लिए दिन रात एक करने वाले प्रेरक एवं स्वच्छाग्रही मानदेय के लिए कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। मानदेय नहीं मिलने से स्वच्छाग्रहियों में असंतोष है। मानदेय सहित कई मांगो को लेकर स्वच्छाग्रहियों ने शनिवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में बैठक की और आगे की रणनीति पर चर्चा की। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दुर्योधन सिंह पटेल व संचालन प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद सिंह ने की। बैठक में प्रेरक एवं स्वच्छाग्रहियों ने सरकार से स्वच्छता अभियान को सफल बनाने वाले 54 हजार प्रेरक एवं स्वच्छाग्रही की सेवा नियमित करने की मांग की। बैठक में स्वच्छाग्रहियों ने बकाया मानदेय का भुगतान करने की भी मांग की। बैठक में जिलाधिकारी के पत्र का उल्लेख करते हुए कहा कि स्वच्छाग्रही को सरकार द्वारा निर्धारित मानदेय का भुगतान किया जाए। भुगतान नहीं करने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी। बैठक समाप्त होने के बाद स्वच्छाग्रही संघ ने बीडीओ को मांग पत्र सौंपा।

सामजिक सुरक्षा पेंशन के भुगतान की होगी समीक्षा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार