जनता दरबार में 20 मामले आए

खगड़िया। गोगरी थाना परिसर में शनिवार को साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें भूमि विवाद का निपटारा किया गया। इस अवसर पर सीओ व थानाध्यक्ष मौजूद थे।

भूमि विवाद से संबंधित कुल 20 मामले सामने आए। तीन मामले का निपटारा ऑन द स्पॉट किया गया। अन्य मामले को ले जांच प्रक्रिया अपनाई गई है। इस मौके पर सीओ कुमार रविद्रनाथ, गोगरी थानाध्यक्ष शरत कुमार, महेशखूंट थानाध्यक्ष नीरज कुमार भी मौजूद थे। सीओ ने बताया कि तीन मामले का निष्पादन कर दिया गया है। शेष मामले में जांच की जिम्मेवारी सीआइ को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट आने बाद आगे की कार्यवाही होगी। जनता दरबार में गोगरी थाना से संबंधित नौ, महेशखूंट, 10 और पसराहा थाना से संबंधित एक मामले थे। इस मौके पर राजस्व कर्मचारी राजीव रंजन, दिनेश राम, अभिराज, गोपाल, हैदर अली आदि उपस्थित थे।
बाजार समिति में मजदूरों के बीच तनाव यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार