वार्ड सदस्य के पुत्र ने की खुदकुशी

जमुई। झाझा नगर पंचायत के आंबेडकर नगर मुहल्ले में वार्ड सदस्य के 28 वर्षीय पुत्र विकास पासवान ने आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया। आत्महत्या मामले में पिता ने बेटे का मानसिक संतुलन ठीक नहीं रहने की बात कही है।

बताया जाता है कि शुक्रवार की रात नगर पंचायत के वार्ड छह की वार्ड सदस्य उषा पासवान अपने पति बटोही पासवान सहित परिवार के सदस्यों के साथ खाना खाकर कमरे में सोने चले गए। अहले सुबह विकास की पत्नी सीमा कुमारी की नींद खुली तो देखा की विकास घर के बीम में लटका हुआ है। पत्नी के हल्ला करने पर घर के सदस्य मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। विकास के शव को पुलिस के सामने नीचे उतारा गया। ग्रामीणों ने बताया कि वार्ड सदस्य उषा पासवान का विकास छोटा पुत्र था। उसकी शादी वर्ष 2019 में हुई थी। उसे दो माह का एक लड़का भी है। थानाध्यक्ष श्रीकांत कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार के दिए आवेदन पर यूडी केस दर्ज किया जाएगा।
बालू लदा हाइवा जब्त यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार