पर्यावरण संतुलन बिगड़ा तो जीवन पर संकट : सीएम

अरवल : पर्यावरण संतुलन बिगड़ने के कारण मानव जीवन संकट में पड़ सकता है। बिहार में प्रकृति को हरा भरा और जीवन को सुरक्षित बनाने के लिए जल, जीवन और हरियाली अभियान चलाकर जलाशयों को संरक्षित किया जा रहा है। उक्त बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के बेलखरा में जल जीवन हरियाली योजना के तहत जीर्णोद्धार किए गए बड़े तालाब का उद्घाटन के मौके पर कही।

ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से सीएम ने कहा कि जन और हरियाली है तो जीवन रहेगा। स्थानीय मुखिया अरविंद पटेल ने तालाब के निकट सीएम का कार्यक्रम देखने के लिए इंतजाम किया था। उन्होंने कहा कि जल जीवन हरियाली योजना बिहार सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। जिसके द्वारा पर्यावरण को संतुलित करने की दिशा में सकारात्मक कार्यक्रम किए जा रहे हैं हाल के दिनों में ऐसा देखा गया है कि पर्यावरण असंतुलित होने के कारण मानव जाति के समक्ष कई बड़े संकट उत्पन्न हुए हैं। इसे दूर करने के लिए हम सब का कर्तव्य है कि हम लोग जल जीवन हरियाली योजना के तहत पोखर आहार पइन के साथ-साथ बड़ी संख्या में वृक्षारोपण इत्यादि का कार्य करें जिससे कि पर्यावरण संतुलित रहे। इस मौके पर उपस्थित डीडीसी राजेश कुमार ने कहा कि जिले में जल जीवन हरियाली योजना के तहत कई कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों के संबंध में लोगों को विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी रमेश कुमार कार्यपालक अभियंता संजय गांधी ,कनीय अभियंता अखिलेश कुमार, समेत काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार