One plus 8T स्मार्टफोन आने वाला है ,ये है फीचर..

Oneplus 8t की रिपोर्ट्स के अनुसार कुछ लीक सामने आए हैं इस स्मार्टफोन को अगले महीने अक्टूबर में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है पिछले साल सितंबर में ही इन्होंने One plus 7T की एक सीरीज को लांच किया था। लेकिन इस बार इस स्मार्टफोन को अक्टूबर में लांच किया जा सकता है"रिपोर्ट के अनुसार इस स्मार्टफोन में QualComm snapdragon 865 SoC प्रोसेसर आ सकता है, इसमें 6.55 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है, अगर हम कैमरे की बात करें तो One प्लस के दूसरे स्मार्टफोन के मुकाबले इसमें अलग तरह का कैमरा मॉड्यूल दिया जा सकता है इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी रीयर सेंसर कैमरा दिया जा सकता है,यह स्मार्टफोन दो प्रकार के स्टोरेज वेरिएंट के साथ आ सकता है जैसे . 8 जीबी+128जीबी और12जीबी+256जीबी .। .इसके अलावा स्मार्टफोन में .4500 एमएच . की बैटरी आ सकती है, भारत में इसकी प्राइस .44,000 से लेकर 45,000 . के बीच हो सकती है।।

अन्य समाचार