बाजार समिति में मजदूरों के बीच तनाव

खगड़िया। बाजार समिति परिसर में मोटिया का काम करने वाले नए व पुराने मजदूरों के बीच कई दिनों से विवाद उत्पन्न होने से परेशानी बढ़ गई है। इधर राज्य खाद्य निगम के प्रबंधक ने सदर एसडीओ को पत्र लिखकर कहा है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत आवंटित खाद्यान्न का उठाव एवं वितरण गोदाम से होता है। वर्तमान में सिर्फ 80 मजदूर उपलब्ध रहने से परेशानी होती है। कार्य अधिक होने से मजदूरों को बढ़ाने की जरूरत है। अन्यथा खाद्यान्न समय से वितरण होने में परेशानी होगी। इधर, पंकज पासवान का कहना है कि पहले से हमलोग काम कर रहे हैं, ऐसे में अतिरिक्त मजदूर रखने की जरूरत ही नहीं है। जबकि संजय यादव का कहना है कि बाहर जाने के लिए कोई गाड़ी नहीं चल रही है। काम नहीं मिल रहा है। भुखमरी की समस्या है। ऐसे में यहां काम करेंगे तो मजदूर की जान भी बचेगी और रोजगार भी होगा। वहीं बाजार समिति के व्यवस्थापक का कहना है कि पहले से क्षमता अधिक बढ़ गई है। मजदूर बढ़ाने की जरूरत तो है ही। चित्रगुप्तनगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि किसी की मनमानी नहीं चलेगी और कोई कानून को हाथ में लेने की कोशिश करेगा तो कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार