मंत्री प्रेम कुमार ने रखी वर्मी कंपोस्ट की आधारशिला

जहानाबाद : राज्य सरकार के कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए स्थानीय श्रीकृष्ण गोशाला में 20 लाख रूपए की लागत से निर्माणाधीन वर्मी कंपोस्ट की आधारशिला रखी। उन्होंने सेड निर्माण, नाला निर्माण तथा मिट्टी भराई कार्य का उद्घाटन भी किया। इस मौके पर श्रीकृष्ण गोशाला परिसर में गोशाला से जुड़े कई लोग मौजूद थे। मौके पर मंत्री ने कहा कि गोधन प्राचीन काल से ही पुजनीय के साथ ही रोजगार, कृषि एवं औषधि के लिए प्रयुक्त होती रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गो रक्षा के संव‌र्द्धन के लिए कृतसंकल्पित है। इस मौके पर गोशाला के सचिव प्रकाश कुमार, उपाध्यक्ष मयंक मौलेश्वर, पशु चिकित्सक शाहीद परवेज, प्रबंधक धनेश्वर शर्मा, उमेश पंडित, श्रीकांत यादव सहित दर्जनों गोरक्षक मौजूद थे।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार