एलेक्सा अब कई भारतीयों भाषाओं में करेगी बात : एमेजॉन इंडिया

फिलहाल देश में एलेक्सा हिंदी और अंग्रेजी दो भाषाओं में मौजूद है।

एमेजॉन इंडिया में एलेक्सा के लिए कंट्री हेड पुनीश कुमार ने आईएएनएस को बताया, मैं भविष्य की उतनी सटीक वर्णना तो नहीं कर सकता, लेकिन मैं इतना जरूर कह सकता हूं कि एलेक्सा दिन-पर-दिन समझदार होती जा रही है। हम उसके ज्ञान को बढ़ाने की दिशा में निरंतर कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
वह आगे कहते हैं, हम अपने अधिक से अधिक भारतीय उपभोक्ताओं को क्लेओ स्किल को आजमाने के लिए प्रेरित करते हैं और ताकि वे एलेक्सा को नई-नई भारतीय भाषाओं के बारे में सिखा सकें।
क्लेओ एक लैंग्वेज लर्निग स्किल है, जिसमें ग्राहक एलेक्सा को हिंदी, तमिल, मराठी, कन्नड़, बंगाली, तेलुगू, गुजराती और अन्य भाषाओं में जवाब देकर एलेक्सा को इनकी तालीम दे सकते हैं।
जितने अधिक ग्राहक क्लेओ स्किल का उपयोग करेंगे, उतनी ही अधिक कंपनी एलेक्सा के भाषा को पहचानने की क्षमता और इसके नैचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग (एनएलपी) पर काम करेगी ताकि दूसरी भाषाओं में बात करने के लिए अपने अन्य डिवाइसों में भी इसके स्मार्ट असिस्टेंट को तैयार कर सकें और साथ ही अन्य तीसरे पक्ष के डिवाइसों में भी यह कारगर हो।
--आईएएनएस
एएसएन/जेएनएस

अन्य समाचार