पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सकेंगे पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन, तिहाड़ से नहीं मिली पेरोल

पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के पिता का अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाएंगे। मो. शहाबुद्दीन लंबी कानूनी प्रक्रिया के चलते तिहाड़ से पेरोल पर छूटकर नहीं आ सके । पूर्व सांसद के पिता का अंतिम संस्कार आज शाम छह बजे मगरिब की नमाज के बाद उनके पैतृक गांव प्रतापपुर के कब्रिस्तान में किया जाएगा। 

आपको बता दें कि तिहाड़ में बंद पूर्व सांसद मो.शहाबुद्दीन के पिता शेख मोहमद हसीबुल्लाह (90 वर्ष) का निधन शनिवार की रात हो गया था। बीते कई दिनों से शेख हसीबुल्लाह बीमार चल रहे थे। निधन की जानकारी मिलते ही रात में ही हजारों लोग शोक संवेदना जताने उनके गांव प्रतापपुर पहुंच गए। वहीं पिता के सुपुर्दे खाक की प्रक्रिया में शामिल होने के लिए तिहाड़ में बंद पूर्व सांसद को पैरोल पर लाने की कानूनी कयावद रात में ही उनके वकीलों ने शुरू कर दी थी। राजद के कई बड़े नेता व कार्यकर्ताओं की फ़ौज देर रात तक प्रतापपुर में डटी थी।

अन्य समाचार