मधुश्रवां में मलमास का ध्वजारोहण

अरवल : मधुश्रवां धाम में शनिवार को मलमास मेले को लेकर पुरोहितों द्वारा मंत्रोचार के साथ ध्वजारोपण किया गया। ध्वज स्थापना के मौके पर स्थानीय नागरिक और राजनीतिक दल के नेता उपस्थित थे। सादे समारोह में मंदिर के गर्भ गृह में अनुष्ठान पूर्वक झंडा गाड़ कर मलमास मेले का आगाज कर दिया गया।

पुराणों में वर्णित अधिकमास में सभी तीर्थस्थल मंदिर के देवी देवता इस पुरुषोत्तम मास में मधुश्रवां मलमास स्थल पर वास करते हैं। इस माह में पूजा अर्चना दान करने से अन्य दिनों के अपेक्षा पांच गुना पुण्य प्राप्त होता है। ध्वज की स्थापना पंडित मनीष पाठक के द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ किया गया। इस अवसर पर पंडित कुंदन पाठक ने बताया कि मलमास की अवधि समाप्त हो जाने पर ध्वज को हिला दिया जाता है, और अगले तीसरे साल मलमास के समय पुराने ध्वज को उखाड़ कर नया ध्वज गाड़ा जाता है। इस कार्यक्रम में भाजपा नेता एवं पूर्व विधान पार्षद राम किशोर शर्मा, कुंदन पाठक शशि रंजन , महंत अखिलेश्वर भारती पहलेजा पंचायत की मुखिया विमला देवी रिभु शर्मा अखिलेश कुमार मौजूद थे।
पर्यावरण संतुलन बिगड़ा तो जीवन पर संकट : सीएम यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार