जेपीयू को नियमित कुलपति मिलने पर शिक्षकों में खुशी

राज्यपाल फागु चौहान द्वारा डॉ. फारुक अली को जयप्रकाश विश्वविद्यालय का नियमित नवनियुक्त कुलपति व प्रो. लक्ष्मी नारायण सिंह को प्रति कुलपति बनाए जाने पर शिक्षकों में खुशी है। शहर के जेडए इस्लामिया पीजी कॉलेज प्रबंधन ने इसके लिए विशेष रूप से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी है। कॉलेज के शासी निकाय के सचिव जफर अहमद गनी ने उम्मीद जताई है कि नवनियुक्त कुलपति व प्रतिकुलपति के आने से जयप्रकाश विश्वविद्यालय की चरमराई शैक्षणिक वातावरण में फिर से शैक्षणिक माहौल बहाल हो जायेगा। प्रभारी प्राचार्य डॉ. इकबाल जावेद, प्रो. बीके तिवारी, डॉ. महफुजुर रहमान, डॉ. मो. जुनैद आलम, डॉ. मजहर अहमद गनी, डॉ. शौकत अली व डॉ. अशोक कुमार पांडेय ने नव नियुक्त कुलपति व प्रति कुलपति को बधाई व शुभकामनाएं दी है।

विश्वविद्यालय व महाविद्यालय का होगा विकास
जयप्रकाश विश्वविद्यालय शिक्षक संघ छपरा की सीवान जिला इकाई ने डॉ. फारुक अली को जेपी विश्वविद्यालय का कुलपति व प्रो. लक्ष्मी नारायण सिंह को प्रति कुलपति बनाए जाने का स्वागत किया है। जेडए इस्लामिया कॉलेज शिक्षक संघ ने नियमित कुलपति की नियुक्ति के लिए राज्यपाल को धन्यवाद दिया है। संघ के सचिव प्रो. डॉ. राशिद शिबली ने मुबारकबाद देते हुए कहा कि अब न्याय के साथ विश्वविद्यालय व महाविद्यालय का समुचित विकास होगा। शिक्षकों की लंबित समस्याओं का शीघ्र समाधान होगा। न्याय के लिए किसी को भटकना नहीं पड़ेगा। सचिव ने कहा कि शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही कुलपति व प्रति कुलपति से मिलकर शुभकामनाएं व बधाई देगा।

अन्य समाचार