दो सड़कों का जदयू विधायक ने किया शिलान्यास

प्रखंड के ब्रह्मस्थान पंचायत में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत बनने वाली दो सड़कों का रविवार को शिलान्यास किया गया। महाराजगंज के जदयू विधायक हेमनारायण साह ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच 217.74 (दो करोड़ सत्रह लाख चौहत्तर हजार) रुपये की लागत से बनने वाली इन दोनों सड़कों का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि हिलसड़ एलओ 24 से नौवा टोला जानेवाली 2.2 किलोमीटर लंबी सड़क की मरम्मति 49.63 लाख (उनचास लाख तिरेसठ हजार) रुपये की लागत से की जाएगी। जबकि ब्रह्मस्थान पश्चिम टोला से दुसाध लोग के घर से दक्षिण हिलसड़ टोला मुरादेव राय के घर होते हुए जगदीशपुर अहीर टोली तक 2.2 किलोमीटर लंबी सड़क के बाद पुल का निर्माण कार्य 168.11786 लाख (एक करोड़ अड़सठ लाख ग्यारह हजार सात सौ छियासी) रुपये की लागत से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए लगातार काम करते रहते हैं और हमेशा तत्पर रहते हैं। इसी का नतीजा है कि क्षेत्र में विकास कार्य दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि अगर दोबारा मौका मिला तो अधूरे कार्यों को पूरा करूंगा। मौके पर भाजपा के पूर्वी मंडल अध्यक्ष सुजीत कुमार पांडेय, जदयू प्रखंड अध्यक्ष लछनदेव सिंह पटेल, हरेन्द्र श्रीवास्तव, दिनेश गुप्ता, सन्नी राज दूबे, राजेन्द्र चौरसिया, सुरेन्द्र चौरसिया, डॉ. जयकिशोर यादव, पैक्स अध्यक्ष टुनटुन राय, गणेश गुप्ता, राकेश श्रीवास्तव, मो. निजामुद्दीन, श्यामकिशोर प्रसाद, जयकिशोर प्रसाद, संतोष चौहान, विजय कुमार राम, राजेश यादव, जनकदेव सिंह, रमेश मांझी व सर्वजीत ब्याहुत थे।

अन्य समाचार