पंचायत से बूथ स्तर तक करना होगा संगठन विस्तार

इस्लामपुर। राष्ट्रीय लोक समता पार्टी इस्लामपुर विधानसभा कार्यकर्ताओं की बैठक प्रखंड क्षेत्र के मुर्गियां चक मोहल्ले में रविवार को डाक बंगला के समीप प्रखंड अध्यक्ष बीरेंद्र कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें इस्लामपुर विधानसभा चुनाव की तैयारी एवं कोरोना महामारी से निदान को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में मुख्य रूप से पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमुख रूप से शामिल हुए। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि रालोसपा बिहार के जिन-जिन विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए लक्ष्य रखा है। विधानसभा में पंचायत से लेकर बूथ तक संगठन का विस्तार करना एवं संगठन के निचले स्तर पर भी डिजिटल रूप से लैस करना है। ताकि हर हाल में पार्टी जिस परिवेश में बिहार में चुनाव होगा। उस परिवेश में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी मजबूती से चुनाव लड़ सके। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के निर्देश पर पार्टी बिहार में विधानसभा चुनाव को लक्ष्य बना कर निचले स्तर तक संगठन को मजबूत करेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सभी मोर्चे पर विफल है। पार्टी के प्रदेश सचिव डॉक्टर कमाल अख्तर ने कहा कि इस्लामपुर विधानसभा में कार्यकर्ता के साथ मिलकर संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत किया जाएगा। इस मौके पर कपिल देव, बीरेंद्र प्रसाद, सुबोध कुमार, गिरीश कुमार, रविन्द्र प्रसाद, कालेंदर प्रसाद, मुकुल नारायण सिंह, रवि कुमार, शंकर कुमार, मनीष कुमार, सुमित कुमार, अजय कुमार आदि मौजूद थे।

ग्रामीण इलाकों में बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार