सदर प्रखंड में नहीं है पेयजल व शौचालय की व्यवस्था

मुंगेर । स्वच्छ भारत अभियान योजना पर सरकार लाखों रुपये खर्च कर रही है। गांव गांव में शौचालय बनाए गए। सदर प्रखंड को ओडीएफ भी घोषित कर दिया गया है। इन सबके बीच सदर प्रखंड कार्यालय पर दीये तले अंधेरा वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। खुले में शौच मुक्त का संदेश देने वाले प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में ही शौचालय की सुविधा नहीं है। इस कारण सुदूर गांव देहात से आने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं, प्रखंड कार्यालय परिसर में पेयजल की भी व्यवस्था नहीं है। इस कारण गर्मी में लोग पेयजल के लिए इधर उधर भटकते नजर आते हैं। मजबूरी में लोग बोतल बंद पानी खरीद कर अपनी प्यास बुझाते हैं। पेयजल के नाम पर प्रखंड परिसर में एक सबमर्सिबल पंचायत भवन के पास लगाया गया। जिससे पानी अधिकतर गंदा ही निकलता है। इधर, बीडीओ वीणा मिश्रा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा छह करोड़ की राशि से नए आइटी भवन का निर्माण कराया गया है। संवदेक द्वारा कुछ काम और कराया जाना है। कार्य पूर्ण होते ही प्रखंड व अंचल कार्यालय नए भवन में शिफ्ट हो जाएगा। इसके बाद लोगों की परेशानी दूर हो जाएगी।

दियारा की पंचायतों में स्वास्थ्य सुविधा का घोर अभाव यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार