थाना क्षेत्र में अवैध कारोबार होने पर नपेंगे चौकीदार

औरंगाबाद। खुदवां थाना एवं ओबरा थाना परिसर में रविवार को सर्किल इंस्पेक्टर विजेंद्र कुमार सिंह ने रविवार को चौकीदारों का परेड करवाया । साथ ही क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर थानाध्यक्ष एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इंस्पेक्टर ने बताया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए चौकीदारी परेड करवाया गया है। जिसमें सभी चौकीदारों को निर्देश दिया गया है कि थाने के अंतर्गत कहीं भी अवैध तरीके का कारोबार नहीं किया जा रहा है। शराब की बिक्री अगर आपके क्षेत्र में नहीं हो रही है तो उसका प्रमाण पत्र आप लोग समर्पित करें। कहा कि अगर क्षेत्र में शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी या शराब बरामद होती है तो उसका जिम्मेवार चौकीदार होंगे। उन्होंने बारी-बारी से सभी चौकीदारों से क्षेत्र की जानकारी ली एवं कहा कि चुनाव को देखते हुए आप लोग अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्क रहें। थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार सिंह एवं खुदवा थानाध्यक्ष मनोज कुमार को निर्देश देते हुए कहा कि आप सभी पंजीयों को अपडेट रखें, सीसीएस के लिए अनुसंशा करे, लंबित कांडों का निष्पादन जल्द से जल्द करें। क्षेत्र में विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर लगातार गश्ती तेज करें। साथ ही नियमित रूप से वाहन चेकिग प्रारंभ रखे। इस मौके पर मो. सुफियान, अवर निरीक्षक कृष्णा प्रसाद, ललन सिंह यादव, सत्येंद्र सिंह, विजय कुमार सोरेन एवं खुदवां थाने के आरके मुंडा, सीके पासवान, पारसनाथ प्रसाद, दफदार सुरेंद्र सिंह, चौकिदार उपेंद्र सिंह, सुरदयाल सिंह, सत्येंद्र शर्मा सहित मौजूद रहे।

1,47,654 की जांच में 3275 मिले संक्रमित यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार