आज से शिक्षण संस्थानों को कई छूट

अरवल : कोराना संक्रमण के कारण लंबे समय से बंद शिक्षण संस्थानों को सोमवार से सशर्त खोलने की अनुमति दे दी गई है। विद्यालय, महाविद्यालय, एवं कोचिग संस्थान में 30 सितंबर के बाद नियमित क्लास की व्यवस्था संक्रमण से बचाव के उपाय के साथ होगी। ऑनलाइन एवं दूरस्थ शिक्षण के लिए 21 सितंबर से 50 फीसद शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों को बुलाने की अनुमति दे दी गई है। अरवल के जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी ने रविवार को इस आशय की जानकारी दी है।

डीएम ने बताया कि ऑनलाइन शिक्षण, टेली कॉन्सिलिग एवं अन्य संबंधित कार्य के लिए एक साथ बुलाया जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के प्रभाव अब कम होने के कारण वाहन दुकानों को भी प्रतिबंध से धीरे-धीरे मुक्त किया जा रहा है। विद्यार्थियों के अध्ययन के बारे में सरकार द्वारा निर्देशित किया गया है कि नौंवी से 12 वीं कक्षा के विद्यार्थी को 21 सितंबर से अपने शिक्षक से शैक्षणिक मार्गदर्शन प्राप्त करने के लिए संस्थान में जा सकते हैं। इसके लिए विद्यालय को विद्यार्थी के माता पिता या अभिभावक से स्वास्थ एवं परिवार कल्याण द्वारा निर्गत शर्तों के अनुरुप लिखित सहमति लेनी होगी। सरकार के दिशा निर्देश के आलोक में 21 सितंबर से राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान या अन्य प्रशिक्षण संस्थानो में कौशल या उधमिता प्रशिक्षण की अनुमति होगी । समाजिक, शैक्षणिक, खेल, मनोरंजन, संस्कृति, धार्मिक, राजनैतिक एवं अन्य कार्यक्रमो की अनुमति इस शर्त के साथ होगी कि उसमें मात्र 100 व्यक्ति ही उपस्थित होंगे तथा उनके द्वारा मास्क का प्रयोग, शारीरिक दूरी, थर्मल स्क्रीनिग और सैनिटाइजर एवं हाथ धोने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। सिनेमा हॉल, स्विमिग पूल, मनोरंजन पार्क, थियेटर एवं समकक्ष स्थान बंद रहेंगे। एअर थिएटर और कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन 30 सितंबर तक प्रभावी रहेगा।
विशेष अभियान में 11 आरोपी गिरफ्तार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार