दियारा की पंचायतों में स्वास्थ्य सुविधा का घोर अभाव

मुंगेर । प्रखंड के गंगा दियारा क्षेत्र अवस्थित दो पंचायत हरिणमार एवं झौवा बहियार में स्वास्थ्य सुविधाओं का घोर अभाव है। जिसके कारण ग्रामीणों को अपना इलाज ग्रामीण चिकित्सक के भरोसे कराना पड़ता है। गंभीर रूप से बीमार पड़ने पर स्वजन रोगियों को इलाज कराने के लिए खगड़िया जिले के गोगरी प्रखंड ले जाते हैं। हरिणमार पंचायत में प्रखंड के सभी पंचायत से अधिक आबादी है। हरिणमार पंचायत में स्वास्थ्य सुविधा के नाम पर एक स्वास्थ्य उपकेंद्र उपलब्ध है। जबकि झौवाबहियार पंचायत में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की गई है। भाड़े के मकान में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चलाया जा रहा है। लेकिन इसमें एक भी चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति नहीं किए जाने के कारण लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पाता है। ग्रामीणों ने कहा कि अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की घोषणा होने के बाद लगा था कि हम लोगों को अब बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी। ग्रामीण विनोद यादव, रवींद्र सिंह, मंटू कुमार, राकेश सिंह आदि ने कहा कि चिकित्सक के बिना अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र का कोई लाभ हमलोगों को नहीं मिल पाता है। इन लोगों ने सरकार से अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थाई चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति की मांग की है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार