भीड़भाड़ वाले इलाकों में रेलवे करा रही फ्लाई ओवर का निर्माण

संवाद सहयोगी, किशनगंज : भीड़भाड़ वाले इलाकों में रेलवे लाइन के कारण लोगों को आवागमन में हो रही परेशानी को दूर करने के लिए फ्लाई ओवर का निर्माण कराया जा रहा है। राज्य सरकार के साथ लागत-साझा कर सड़क उपरी पुल का निर्माण रेलवे द्वारा कराया जा रहा है। साथ ही आरओबी के माध्यम से लेवल क्रॉसिग फाटकों को प्रतिस्थापित कर रही है। तकनीकी रूप से संभव वाले इलाकों में सड़क निचली पुलों द्वारा लेवल क्रॉसिग फाटकों को प्रतिस्थापित किया गया है।

एनएफ रेलवे के सीपीआरओ शुभानन चंद्रा के अनुसार 2015 से 2020 के बीच आरओबी व आरयूबी द्वारा कुल 15,628 करोड़ रुपये की लागत से 2834 लेवल क्रॉसिग गेटों को प्रतिस्थापित किया गया है। रेल मंत्रालय के द्वारा कुल 7785 लेवल क्रॉसिग फाटकों को आरओबी और आरयूबी द्वारा प्रतिस्थापित करने की अनुमति दी गई है। सभी स्थानों पर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि ट्रेन परिचालन में ज्यादा सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ब्रॉड गेज पर सभी मावनरहित लेवल क्रॉसिगों के उन्मूलन के लिये मिशन मोड में कार्य किया जा रहा है। गत छह वर्षों के दौरान 276 मानवरहित लेवल क्रॉसिगों का उन्मूलन किया गया। जबकि इसी अवधि के दौरान 417 मानवरहित लेवल क्रॉसिग गेटों को मानवयुक्त लेवल क्रॉसिग गेट में रूपांतरित किया गया है। पिछले छह वर्षों के दौरान एन एफ रेलवे ने ट्रेनों की आवाजाही के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए अपने क्षेत्राधिकार के अंदर विभिन्न राज्यों में 132 आरयूबी और आरओबी का निर्माण किया है।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार