फरार हुआ जेल कर्मी की भतीजी से छेड़खानी का आरोपी बीएमपी जवान

बक्सर : केंद्रीय कारा मैं बतौर सुरक्षाकर्मी तैनात बीएमपी के जवान जिस पर कक्षपाल की भतीजी के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा है, वह गिरफ्तारी के डर से फरार हो गया है। इसकी जानकारी देते हुए महिला थानाध्यक्ष सुशीला सिंह ने बताया कि हरेंद्र सिंह नामक बीएमपी के जवान पर कक्षपाल की भतीजी के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा था, जिसको लेकर पॉस्को के तहत मामला दर्ज कराया गया है।

उन्होंने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद आरोपी फरार हो गया है। उसकी तलाश के लिए लगातार प्रयास हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि मामले में बीएमपी के जवान के निलंबन की कार्रवाई भी एसपी के निर्देशानुसार कर दी गई है। बता दें कि, पिछले दिनों केंद्रीय कारा में कार्यरत कक्षपाल की भतीजी के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। कक्षपाल के द्वारा दिए गए आवेदन में कहा गया था कि, उनकी भतीजी जब केंद्रीय कारा के परिसर में खेल रही थी उसी वक्त बीएमपी के जवान के द्वारा उसके साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया गया। जिस पर बच्ची के चीखने-चिल्लाने पर लोग मौके पर पहुंचे तथा उन्होंने बच्ची से बातचीत की तो उसने सारी बात बताई। उधर, लोगों को आता देख बीएमपी जवान वहां से फरार हो गया था। बाद में जवान को जहां केंद्रीय कारा की सुरक्षा से हटा दिया गया वहीं, उसको निलंबित भी कर दिया गया है।
टिकट की चाहत में युवा नेताओं की महत्वाकांक्षा भर रही कुलांचे यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार