टीसी लेने गई स्कूली छात्रा के अपहरण किए जाने का अरोप

बक्सर : कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के एक गांव से टीसी लेने स्कूल गई 16 वर्षीय छात्रा का अपहरण किए जाने की सूचना है। इस मामले में स्वजनों के बयान पर कृष्णाब्रह्म थाना में महिला समेत आठ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच के साथ ही लगाए गए आरोपों के सत्यापन में लगी है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घटना 12 सितम्बर की है। 16 वर्षीय छात्रा अपने घर से नुआंव हाई स्कूल टीसी लेने के लिए बोलकर गई थी, जिसके बाद वो घर वापस नहीं लौटी। स्कूल से लौटने में देर होने पर परेशान स्वजनों द्वारा खोजबीन शुरू की गई। खोजबीन के क्रम में पता चला कि एक शादी शुदा युवक छात्रा को गुजरात लेकर चला गया है। आरोपित युवक गुजरात में ही किसी निजी कंपनी में काम करता है। इस संबंध में आरोपित युवक के परिजनों से पूछताछ करने जब छात्रा के पिता गए तो उन्होंने कट्टा दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी। वहीं उनके परिवार की एक महिला ने झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी दे डाली। इस मामले में गायब छात्रा के पिता के बयान पर कृष्णाब्रह्म थाना में एक महिला सहित आठ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें उसी गांव के धर्मराज यादव, श्रीराम यादव, श्रवण यादव, अक्षय यादव, शशिभूषण यादव उर्फ साधु यादव, धर्मेंद्र यादव, मोती यादव तथा एक महिला को नामजद किया गया है। कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष मनोरंजन प्रसाद राय ने कहा कि पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। लगाए गए आरोप सही पाए जाने पर सभी की गिरफ्तारी की जाएगी।
टिकट की चाहत में युवा नेताओं की महत्वाकांक्षा भर रही कुलांचे यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार