एक दिन में 3792 कोरोना के सैंपल टेस्ट, 12 नए मरीज मिले, 22 ठीक होकर घर भी लौटे

सीतामढ़ी। डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने कहा कि हम सब मिलकर ही कोरोना संक्रमण के चेन को रोक सकते हैं। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता जताई कि रिकवरी रेट 94 तो पॉजिटिविटी रेट 1.91 फीसद है। अब तक कुल 163926 सैंपल जांच हुई। कुल 3137 लोग अभी तक कोरोना से संक्रमित सामने आए हैं। रविवार को कुल 3792 सैंपल की जांच हुई। जिनमें 12 नए मरीज मिले। इसी के साथ 22 मरीज ठीक होकर अपने घर भी लौटे। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 172 है। अब तक कुल 2956 मरीज ठीक हुए हैं। डीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमण को लेकर घबड़ाने की नहीं सजग और सतर्क रहने की आवश्यकता है। मास्क पहनकर ही बाहर निकलें। सदैव शारीरिक दूरी का पालन करें। किसी भी प्रकार के लक्षण महसूस होने पर जिला प्रशासन के नंबर 06226-250316 पर संपर्क करें। हमेशा सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करें।

शिवहर में मिले 11 कोरोना पॉजिटिव यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार