तीन वर्ष बाद भीं नही बन सका ध्वस्त कलवर्ट

संवाद सूत्र, पहाड़कट्टा (किशनगंज) : फाला पंचायत के वार्ड संख्या 13 स्थित बड़ापोखर पश्चिम टोला का ध्वस्त कलवर्ट का आज तक निर्माण नहीं कराया जा सका। 2017 में आई भीषण बाढ़ के दौरान पानी के तेज बहाव की चपेट में आने से यह कलवर्ट पूरी तरह ध्वस्त हो गया था।

ग्रामीणों को मुख्य सड़क से जोड़ने वाली कच्ची सड़क पर बना इस कलवर्ट का निर्माण नहीं कराए जाने से ग्रामीणों की नाराजगी बढ़ती जा रही है। ग्रामीण शाहीद आलम, हनीफ, मु. कादिर, जुल्फिकार, मु. मजबुल, झरवा समेत अन्य लोगों ने बताया कि इसके लिए विधायक व सांसद सहित पंचायत के मुखिया से कई दफे मांग की गई, लेकिन आज तक इस दिशा में कोई सकारात्मक पहल नहीं किया जा सका। जबकि यही एक मात्र सड़क है, जो हम लोगों को मुख्य सड़क से जोड़ती है। सुखार में किसी तरह से आवागमन तो कर लेते हैं परंतु बरसात के दिनों में उक्त सड़क पर आवागमन पूरी तरह से प्रभावित है। बच्चे भी प्राथमिक विद्यालय बड़ापोखर व उत्क्रमित उच्च विद्यालय कालियागंज तैयबपुर नहीं जा पाते हैं, जिससे उनका पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है। चुनाव जीतने के बाद जनता से किए वादे को जनप्रतिनिधि भूल जाते हैं।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार