छाप तिलक सब छीनी रे मोसे नैना मिलाइके.

जागरण संवाददाता, हाजीपुर :

स्टेशन रोड स्थित साज बाज परिसर की सांस्कृतिक गोष्ठी में कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक गीतों की प्रस्तुति से कार्यक्रम को यादगार बना दिया। नवोदित कलाकार दिव्यांश हुदहुद, युवा कलाकार अभिनव शर्मा एवं नवनीत के तबला वादन से इसका आगाज हुआ। इसके बाद तो फिर एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति पर श्रोता झूमते रहे।
वरिष्ठ संगीतज्ञ अरविद शास्त्री ने भज मन राम गोविद हरि एवं मनोज वर्मा ने पायो जी मैंने राम रतन धन पायो की प्रस्तुति कर माहौल को भक्तिमय बनाए रखा। रामजनम राजन ने ए सनम तुझसे बहुत दूर चला जाऊंगा की प्रस्तुति से वातावरण को सुरमई बना दिया। मिसलेनियस कलाकार के रूप में विख्यात क्रांति पटेल ने दिल कहे रुक जा रे रुक जा यहीं पर कहीं से सभी को झुमा दिया। वरिष्ठ कलाकार हरिशंकर वर्मा और प्रो अमरेश श्रीवास्तव ने सूफी गीत-संगीत की प्रस्तुति से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। उन्होंने दमा दम मस्त कलंदर, छाप तिलक सब छीनी रे मोसे नैना मिलाइके की शानदार प्रस्तुति की। तबले पर मुकेश शर्मा, नाल पर मनोज कुमार सुमन, ढ़ोलक पर वेद प्रताप मिश्र, इफेक्ट पर धनंजय पंडित संगत कर रहे थे। सामाजिक कार्यकर्ता राजेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में कलाकारों का स्वागत वैशाली कला मंच कार्यकारी अध्यक्ष प्रो. चंद्रभूषण सिंह शशि एवं संचालन प्रो. अमरेश श्रीवास्तव ने किया। संयोजक सर्वेश कुमार शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कलाकारों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर सुनील राय, अधिवक्ता रंजीत यादव, पूर्व वायु सैनिक सुमन कुमार सिंह, सुशील श्रीवास्तव, मंगल राय आदि उपस्थित थे।

Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार