कीचड़मय सड़क से आवागमन को विवश ग्रामीण

संवाद सूत्र, पहाड़कट्टा (किशनगंज) : भले ही जनप्रतनिधि क्षेत्र की चहुंमुखी विकास करने की बात कहते नहीं थक रहे हों, लेकिन जमीनी हकीकत बिल्कुल उलट है। प्रखंड क्षेत्र के भोटाथाना पंचायत स्थित पीपलबाड़ी पहान टोला के ग्रामीण पक्की सड़क के लिए आज भी तरस रहे हैं। इससे क्षेत्र के विकास का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है।

पीपलबाड़ी पहान टोला के ग्रामीण आज भी कीचड़युक्त एवं गड्ढानुमा पगडंडी सड़क होकर चिचुआबाड़ी रायपुर मुख्य सड़क तक जाने को मजबूर हैं। ग्रामीणों का कहना है कि लगभग आधा किमी कच्ची सड़क की पक्कीकरण कार्य के लिए स्थानीय विधायक व सांसद के समक्ष कई बार गुहार लगाया लेकिन कोई सकारात्मक पहल नहीं किया जा सका। यही एक सड़क है जो हजारों की आबादी को मुख्य सड़क सहित रेफरल अस्पताल छत्तरगाछ, जन वितरण प्रणाली दुकान के अलावा प्रखंड व जिला मुख्यालय का संपर्क है। सड़क पूरी तरह गड्ढे एवं कीचड़ में तब्दील होने से राशन किरसन लाने जाने में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। गांव में किसी महिला को प्रसव या किसी बिमारी होने पर अस्पताल ले जाना मुश्किल हो जाता है। गांव तक एंबुलेंस नहीं पहुंच पाता है। मजबूरन बैलगाड़ी या खाट पर बिठाकर मुख्य सड़क तक ले जाना पड़ता है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन का ध्यानाकृष्ट कराते हुए सड़क पक्कीकरण कराने की मांग की है।
तीन वर्ष बाद भीं नही बन सका ध्वस्त कलवर्ट यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार