अल्पसंख्यकों ने विधायक को सबक सिखाने का लिया संकल्प

जमुई। रविवार की देर संध्या दारुल उलूम फैजाने मुस्तफा सिकंदरा मदरसा के प्रांगण में विधानसभा क्षेत्र के तीनों प्रखंड सिकंदरा, खैरा, इस्लामनगर अलीगंज के मुस्लिम समुदाय के बुद्धिजीवियों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता मौलाना जियाउल रसूल गफारी सचिव सुन्नी उलेमा बोर्ड ने की तथा संचालन मु. शमीम मलिक ने किया। वक्ताओं ने वर्तमान विधायक के क्रियाकलाप पर नाराजगी जाहिर की। कहा कि विधायक ने पूरे विधानसभा के अल्पसंख्यकों को ठगने का काम किया है। सभी ने सबक सिखाने का संकल्प लिया। कहा कि महागठबंधन एक स्वच्छ छवि का उम्मीदवार दे अन्यथा सिकंदरा विधानसभा के तमाम अल्पसंख्यक आपसी सलाह बनाकर किसी भी उम्मीदवार को समर्थन दे सकता है। बैठक को संबोधित करने वालों में प्रो. बदरूज्जमां वेग, अंजुम वेग, मो.एजाज अहमद, रहमत अली खैरा, मो.हजारी,सऊद अंसारी, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष गाजी शहनवाज, अरमान उल हक, मु. शमशेर आलम, रियाज खान मोहम्मद सुल्तान मोहम्मद मंजूर आलम समेत सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग उपस्थित थे।

सल्फाज खाने से बालक की मौत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार