क्या आप भी बना रहे है अब दमदार मोबाइल फ़ोन खरीदने के मन, तो जानिए ओप्पो F17 के बारे में क्या है खास खुबिया..

ओप्पो F17 को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. इसके 6 जीबी+128जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,990 रुपये और 8 जीबी+128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,990 रुपये है. कंपनी ने फोन के साथ कई लॉन्च ऑफर भी पेश किए हैं.

इस स्मार्टफोन में बैक साइड में चार रियर कैमरा सेटअप दिया गया हैं. इसमें प्राइमरी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है और 8 मेगापिक्सल का 119 डिग्री वाइड एंगल कैमरा, 2 एमपी मोनोक्रोम कैमरा और एक 2 एमपी का रेट्रो कैमरा शामिल है. साथ ही इस फोन में 16 एमपी का फ्रंट कैमरा है. यानी कि यूज़र्स को इसमें टोटल 5 कैमरे मिलेंगे. इस फोन में खासतौर पर कैमरे पर फोकस किया गया है. इसके कैमरे भारतीय स्किन टोन के आधार पर तैयार किए गए हैं.
खरीद के लिए अगर ग्राहक ICICI बैंक, Federal Bank और Bank of Baroda का कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो 7.5% का कैशबैक मिलेगा. इसके अलावा ओप्पो अपने F17 के साथ Buyback ऑफर भी दे रहा है.
फोन में 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.44 इंच का फुल एचडी+ सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इस फोन में स्नैपड्रैगन 662 SoC प्रोसेसर लगा है. ( Reliance Jio का धांसू प्लान, सिर्फ 3.5 रुपये में मिलता है 1GB इंटरनेट डेटा, कॉलिंग के फायदे भी)
ओएस की बात करें तो ये फोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड ColorOS 7.2 के साथ आता है. इसमें लेजर कार्विग टेक्नोलॉजी से तैयार 1.67 एमएम अल्ट्रा थिन बेजेल्स हैं. डिवाइस क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर से ऑपरेट होगी.
इसमें 8जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कैपेसिटी है. इस फोन में 7.45 एमएम का स्लीक बॉडी है और इसका वजन सिर्फ 163 ग्राम है.फोन में कुल 5 कैमरे

अन्य समाचार