पति की हत्या के बाद मुआवजा के लिए चक्कर काट रही प्रमिला

लखीसराय । पटना जिले के मरांची थाना क्षेत्र अंतर्गत मरांची गांव निवासी स्वर्गीय शिव शंकर ठाकुर की पत्नी प्रमिला देवी ने जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को आवेदन देकर मुआवजा राशि का भुगतान कराने की गुहार लगाई है। प्रमिला देवी ने कहा है कि 13 मार्च 1995 को उसके पति ट्रक चालक शिव शंकर ठाकुर की हत्या लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के खर्रा गांव के पास कर दी गई थी। इस मामले में तत्कालीन जिलाधिकारी चंद्रशेखर प्रसाद ने हत्या के बाद परिवार की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय देखते हुए सरकार के गृह विभाग के अपर सचिव को एक फरवरी 1996 को पत्र लिखकर मृतक की पत्नी को अनुग्रह अनुदान राशि भुगतान करने की अनुशंसा की थी। इसके बाद से अब तक प्रमिला देवी जिलाधिकारी के कार्यालय का चक्कर काट रही है। शनिवार को डीएम कार्यालय पहुंची प्रमिला देवी कई घंटे तक डीएम से मिलने के लिए इंतजार करती रही लेकिन मुलाकात नहीं हुई। इसके बाद वह कार्यालय में आवेदन देकर लौट गई। जानकारी हो कि इस संबंध में आपदा प्रबंधन विभाग के प्रभारी पदाधिकारी ने मार्च 2020 में सूर्यगढ़ा प्रखंड के बीडीओ-सीओ को पत्र भेजकर प्रमिला देवी के आवेदन की जांच कर रिपोर्ट मांगी थी। आठ महीना बीत जाने के बाद भी अब तक इस मामले में कोई रिपोर्ट आपदा प्रबंधन कार्यालय को उपलब्ध नहीं कराई गई।

विकास समिति ने शहर के व्यवसायियों को किया सम्मानित यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार