मेहंदी लगाकर मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक

संवाद सूत्र, किशनगंज : मताधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए स्वीप कोषांग व पीडब्ल्यूडी कोषांग के द्वारा सोमवार को बुनियाद केंद्र सक्षम में अभियान चलाया गया। केंद्र के जिला प्रबंधक की अध्यक्षता में कर्मियों, लाभुकों व आमजनों की सहभागिता के साथ मतदान के करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। भयमुक्त होकर स्वतंत्र मताधिकार के प्रयोग की अपील करते हुए एक-एक वोट की महत्ता बताई गई।

इस दौरान महिलाओं व युवतियों के हाथों में मेंहदी लगाकर मताधिकार का संदेश दिया गया। आयोग द्वारा निर्धारित कोविड 19 के प्रोटोकॉल की जानकारी देते हुए विभिन्न एप, सुविधाओं व वोट के महत्व आदि पर चर्चा की गई।
शिक्षिकाओं की प्रतिनियुक्ति पर हो पुनर्विचार : शिक्षक संघ यह भी पढ़ें
बताते चलें कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश के निर्देश पर जागरूक मतदाता, सशक्त मतदाता की थीम पर अभियान की शुरुआत की गई है, जिसके लिए स्वीप कोषांग के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार