33 नए मामले के साथ संक्रमितों की संख्या हुई 2026

जमुई। सोमवार को कोरोना के 33 नए मामले सामने आए हैं। जिला अनुश्रवण सह मूल्यांकन पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि सोमवार को जिले में अब संक्रमितों की संख्या 2026 हो गई है। जिसमें 1803 लोगों ने कोरोना को मात देकर घर वापसी कर चुके हैं। सोमवार को सबसे अधिक जमुई प्रखंड से 14 मामले आए हैं। जिसमें नगर परिषद क्षेत्र के बोधबन तालाब से 1, जमुई पीएचसी से 1, शिवडीह, भगवना व अगहरा से 1-1, जबकि पुतेरिया से एक साथ 9 मामले सामने आए हैं। वहीं अलीगंज प्रखंड से 2, लक्ष्मीपुर प्रखंड में तेलियाडीह के 6, सिकंदरा प्रखंड में रामसागर के 3, सोनो प्रखंड से 5, वहीं झाझा, खैरा व हलसी से 1-1 नए संक्रमित पाए गए हैं।

मतदाता जागरुकता मुहिम में लाएं तेजी : डीएम यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार