तैराकी प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में कृष्ण मुरारी जूनियर में रामबाबू अव्वल

बक्सर : प्रखंड क्षेत्र के सोवा गांव से पूरब बाबा भुअर नाथ पोखरे में आयोजन समिति की अध्यक्षता में जिला स्तरीय तैराकी चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जहां दूर दराज से चल कर आए युवकों ने तैराकी प्रतियोगिता में भाग लिया। तैराकी प्रतियोगिता में ब्रह्मापुर प्रखंड के युवकों का दबदबा कायम रहा।

प्रतियोगिता को दो वर्गों में बांटा गया था। एक सीनियर वर्ग तो दूसरा जूनियर वर्ग। इस दौरान आयोजित प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में कृष्ण मुरारी साहनी ब्रह्मापुर बलुआं को प्रथम, नारायण प्रसाद सिंह भोजपुर जिला के खिरौनी को द्वितीय तथा तृतीय स्थान शशिभूषण सिंह खिरौनी का रहा। वहीं जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान राम बाबू साहनी ब्रह्मापुर सपही, द्वितीय स्थान राजेश कुमार सपही तथा तृतीय स्थान राज किशोर साह सपही को मिला। तैराकी प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले युवकों को समिति की ओर से मेडल के साथ प्रशस्ति पत्र दिया गया। प्रतियोगिता का आयोजन अंतरराष्ट्रीय तैराक कैप्टन बिजेंद्र सिंह की देख रेख में किया गया। तैराकी प्रतियोगिता देखने को लेकर लोगों की काफी भीड़ रही। इस दौरान कोरोना काल में फिजिकल डिस्टेंसिग के मानकों का पालन नहीं हुआ तो बहुतेरे लोगों के चेहरे पर मास्क तक नहीं दिखा। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में मध्य विद्यालय गया के पूर्व प्राचार्य बद्री प्रसाद सिंह उपस्थित थे। वहीं, विशिष्ट अतिथि के रूप में योगेंद्र सिंह, डॉ.सुधीर कुमार सिंह, डॉ.अनिल कुमार सिंह, डॉ. अंकित कुमार, डॉ. एस टी आलम मौजूद थे।
सुबह छाई घनघोर घटा से 15 मिनट झमाझम बारिश यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार